Car Washing Business Idea: आज के नए जनरेशन में कार की संख्या सड़क पर हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कार वॉश कराने की डिमांड भी बढ़ती जाएगी। इस डिमांड को पूरा करने के लिए कार वॉश करने का कारोबार आपको कमाने का शानदार मौका दे सकता है।
इस कारोबार की एक बड़ी खासियत यह है कि कम पूंजी में आप इसे शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में मार्जिन काफी शानदार है। आपकी अच्छी कमाई होगी। अगर आपकी इस बिजनेस में रुचि है और प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके लिए कुछ तैयारियां और होम वर्क करने होंगे। तो चलिए इस खास बिज़नेस के बारे में जानते है।
Car Washing Business Idea क्या है ?
कार वाशिंग यानी कार धोने के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है। वैसे तो बाज़ारो में 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये कीमत तक की कई मशीनें आती हैं। वही, अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो सस्ती मशीन खरीद सकते हैं। इसके बाद में जब आपका काम चल पड़े तो बड़ी मशीनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Business Opportunities In India
भारत में रोजाना वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में देश में विभिन्न श्रेणियों में 1,75,13,596 वाहन बिके है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि, कार वाशिंग की डिमांड कितनी है भारत देश में।
How to do Car Washing Business
अगर आप कार वाशिंग बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको कम से कम 1500 वर्ग फीट जगह, कम से कम दो ट्रेड वर्करों, पानी और बिजली कनेक्शन के साथ कुछ मशीनों की जरूरत होगी। इसके बाद आपको कार वाशिंग स्टैंड बनाने, कार पार्क करने और आने वाले कस्टमरों के बैठने तथा वाटर पंप जैसे स्थापित करने के लिए चाहिए होगी।
इतना ही नहीं, कार वॉश बिजनेस के लिए दुकान और स्थापना प्रमाणपत्र, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, बिजनेस सर्टिफिकेट-सिंगल ओनरशिप ही पर्याप्त है और प्रदूषण प्रमाणपत्र बजट की बात की जाए तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 3 से 4 लाख रुपये का बजट मानकर चलना चाहिए।
इस बिज़नेस के लिए आपको जरूरी सामान भी चाहिए होंगे, जिनके बिना ये कारोबार अधूरा होगा। हालांकि वे बेहद कम दाम में मिल जाएंगे। वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लव्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो ये सब मिलाकर करीब 1700 रुपये में आ जाएगा।
इस बिज़नेस में कितनी होगी कमाई
कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस में बहुत अच्छी कमाई होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कार या कोई अन्य वाहन धोने में जो सामग्री उपयोग में लाई जाती है। उनका खर्च बहुत कम होता है। इसमें खर्च वर्करों की दी जाने वाले वेतन, बिजली और पानी के बिल पर ही होता है, ऐसा माना जाता है कि इस काम में 70 फीसदी बचत होती है।
ये भी पढ़े ! Business idea: सर्दियों में शुरू करें ये 05 खास व्यपार, हर दिन होगी तगड़ी कमाई !