Business Idea: किसी ATM मशीन से कम नहीं है किसानो का ये तीखी मिर्च की खेती, एक सीजन में होती है लोखो की कमाई !

Green Chilli Farming Business Idea: अगर आपके पास भी कम जमीन है, और कमाई का कोई दूसरा साधन नहीं है तो इसके लिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे है, जो भले ही कड़वी है, लेकिन किसान के लिए किसी ATM मशीन से कम नहीं है।

इस फसल को आप कम जगह पर भी उगा सकते है, इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। दरअसल, हम जिस फसल के बारे में बात कर रहे है वो किसी और का नहीं, बल्कि हरी मिर्च की खेती के बारे में बता रहे है। जी हां, इस खेती की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। तो चलिए इस बिज़नेस के बारे में जानते है। 

मिर्च की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफ़ा 

अगर आप इस मिर्ची की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलेगा क्योकि ये मिर्ची बाजार में महंगी बिकती है और खाने में बहुत तीखी होती है। बर्ड आई चिली की खेती एक एकड़ ज़मीन में औसतन 2 टन से ज़्यादा उत्पादन प्राप्त होता है। आप इसकी खेती से 2 से 4 लाख रूपए की कमाई आराम कर सकते है, क्योकि बाजार में इसकी कीमत 250 रुपये प्रति किलो है।

ये भी पढ़े ! Business idea: सर्दियों में शुरू करें ये 05 खास व्यपार, हर दिन होगी तगड़ी कमाई !  

मंडियों में मिर्च की है तगड़ी डिमांड

वैसे तो जहाँ एक तरफ कड़वे स्वाद के कारण मिर्च को हर कोई एक सीमित अनुपात में प्रयोग करता है। वह भी स्वाद के अनुसार, क्योंकि उसकी प्रकृति कड़वी होती है। लेकिन आज के समय में इस मिर्च की फसल ने किसान की तकदीर ही बदल कर रख दी है। 

उनके जीवन में ऐसी मिठास घोली है कि अब इनको किसी से भी कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं है। आज के समय में जहां मंडियों में मिर्च की तगड़ी डिमांड है। तो दूसरी ओर हाथों- हाथ बिक्री हो रही है ऐसे समय पर न्यूनतम लागत में बंपर पैदावार वाली यह फसल किसानों के लिए बहुत ही स्पेशल बन चुकी है। 

मिर्च बन सकता कमाई का अच्छा स्रोत 

आज के जनरेशन के अनुसार, देखा जाये तो बेरोजगारी की दर आसमान छू रही है। ऐसे में अगर आप भी एक बढ़िया मुनाफा वाला बिज़नेस की तलाश कर रहे है तो हरी मिर्च की खेती आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े ! Business Idea: यह शानदार बिज़नेस गरीबी को करेगा दूर, हर महीने दिलाएगा मोटा मुनाफ़ा ! 

Leave a Comment